गिरिडीह

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेरगी में दो बाइक की टक्कर, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर, धनबाद रेफर

Share This News

 

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी में आज शनिवार की देर शाम दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाबत बताया गया कि बेरगी में स्पीड ब्रेकर के कारण एक मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया और विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल से टकरा गया। टक्कर इतना जोरदार था की दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर पड़े थे।

जिसके बाद वहाँ से बघरा की ओर जा रहे एक राहगीर कृष्ण कुमार की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय लोगों बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल युवकों को सबसे पहले सड़क से हटाया और 108 एंबुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी। एंबुलेंस के तरफ से जवाब आया कि वे अभी बेंगाबाद में है उन्हें घटना स्थल पहुँचने में आधे घंटे का समय लगेगा।

 

जिसके बाद कृष्ण कुमार ने वहाँ से गुजर रहे टाटा मैजिक को रोका और टाटा मैजिक गाड़ी से तीनों घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले आये। घायलों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकरदाहा निवासी आशीष कुमार पतरोडीह के ईश्वर कुमार दास और पचंबा थाना क्षेत्र के राहुल चौड़े शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर घायल युवक राहुल के परिजन सदर अस्पताल पहुँचे। राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है। बाकी दोनों घायलों का गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।