गिरिडीह

वॉटरफॉल में डूबने से युवक की मौत, दोस्तो के साथ वॉटरफॉल घूमने गया था युवक

Share This News

 

गिरिडीह जिले के उसरी वॉटरफॉल में अपने दोस्तों के साथ घूमने आया 17 वर्षीय छात्र प्रिंस राज की मौत वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूबने से हो गई है। मृतक छात्र प्रिंस राज बीएसएफ जवान वीरेंद्र वर्मा का पुत्र है जो सिहोडीह के रहने वाले है। बताया गया कि प्रिंस अपने दोस्तों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए गया हुआ था।

 

इसी दौरान दोस्तों में अचानक वॉटरफॉल घूमने की प्लान बनी और सभी घूमने चले आए। इस दौरान नहाने के दौरान पानी की गहराई में जाने से छात्र की मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्र के परिजन भी वॉटरफॉल पहुंचे। हालांकि तब तक स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बॉडी को बाहर निकाल लिया गया था। आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply