होली त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। होली में किसी तरह की हुडदंग ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन अभी से ही पूरी मुस्तादी के साथ शहर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गई है।
इसी कड़ी में आज देर शाम को शहरी क्षेत्र के अलग-अलग चौक – चौराहों पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और यातायात इंस्पेक्टर डुगनू टोपनो के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की ब्रेथ इनालाईजर मशीन से जांच की गयी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाई गयी और जुर्माना वसूला गया।
साथ ही तेज आवाज और पटाखे फोड़ने वाले बुलेट को जब्त किया गया। इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया की आगामी होली त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, इसी कड़ी में आज शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और फायर बुलेट और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई गयी और कई वाहन जब्त किये गए। साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों से अपील की जा रही है की सभी लोग वाहन चलाने के वक्त यातायात नियमों का पालन करें।