गिरिडीह जिले के तिसरी में बालू माफिया का मनोबल काफी बढ़ गया है। कार्रवाई करने गए अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद के वाहन को बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना भंडारी-तिसरी मुख्य मार्ग की है। अंचलाधिकारी तिसरी पंचायत भवन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की सूचना मिली। वे ट्रैक्टर को पकड़ने निकले। मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने अधिकारी के वाहन को देखा। वह ट्रैक्टर घुमाने लगा और इसी दौरान टक्कर हो गई। टक्कर में अधिकारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हांलाकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी है।
टक्कर के बाद बालू लदा ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। घटना के कुछ देर बाद बालू माफियाओं ने अपने लोगों को भेजकर अंचलाधिकारी की मौजूदगी में ही ट्रैक्टर की ट्रॉली को अलग कर इंजन ले गए। पुलिस ने ट्रेक्टर में काम करने वाले एक मजदूर को हिरासत में लिया है।