गिरिडीह

नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को इडी द्वारा जब्त किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी ने गिरिडीह आयकर कार्यालय परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

Share This News

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को अन्याय पूर्ण तरीके से जप्त करने और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ आज बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक जोरदार प्रदर्शन केंद्रीय सरकार के आयकर विभाग कार्यालय परिसर में किया। इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा यह मामला सिर्फ कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है यह कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति द्वारा राज्य प्रायोजित अपराध है।

नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जप्त करना और राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना सरकारी की शक्तियों का दुरुपयोग करने जैसा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को लगातार भारतीय जनता पार्टी का हथियार बना लिया है। लेकिन हम कांग्रेस के लोग हैं हमारे अंदर वह खून है जो देश को आजादी दिलाने का काम किया है। हम माफी वीरो का गुरूर जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेश वर्मा ने कहा यह सब मामले मूल मुद्दों से देश का ध्यान भटकने के लिए है।

जिस तरह से राहुल गांधी देश में आर्थिक मुद्दों पर और अन्य मुद्दों पर पोल खोल रहे हैं। उन मुद्दों से ध्यान भटकाने और हमारे नेता को डराने की जो कोशिश की जा रही है। उनसे हम डरने वाले लोग नहीं है। कांग्रेस देश की विचारधारा है उस विचारधारा को तोड़ने मरोड़ने की कोई भी कोशिश कामयाब होने वाली नहीं है। मौके पर मुख्य रूप से ऋषिकेश मिश्रा, लड्डू खान, परेश नाथ मित्र, निजाम अंसारी, कृष्ण सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा शर्मा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यश सिन्हा, सरफराज अंसारी, योगेश्वर मेहता, इतवारी वर्मा, वाहिद अंसारी, सुजीत मंगल, चांद रसीद, रोशीनता टुडू, इशरत, मदन लाल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply