गिरिडीह: भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज -गिरिडीह की ओर से बरगंडा स्थित वंडर वर्ल्ड के बाहर अस्थायी प्याऊ का शुभारंभ किया गया। आज दिन के 11 बजे सीसीआई के अध्यक्ष राहुल वर्मन, सचिव विकास गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार ने फीता काटकर इस अस्थायी प्याऊ का शुभारंभ किया।
यहाँ राहगीरों के बीच शीतल जल, सत्तू का शर्बत, चना-गुड़ आदि का वितरण शुरू किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह प्याऊ पूरे गर्मी लगातार लगभग 70 दिनों तक संचालित रहेगा। उद्घाटन के साथ ही सैकड़ो लोगों ने यहां से शर्बत और शीतल जल पीकर अपनी प्यास बुझाई और इस व्यवस्था के लिए आयोजकों को बधाई दी।
मौके पर कोषाध्यक्ष गोपाल दास भदानी, सबीर राहुल कुमार, रवि कुमार, प्रदीप मंडल, अरूण कुमार गुप्ता,सुभोदीप चटर्जी,संटू कुमार समेत कई लोग सेवा कार्य में जुटे रहे।