झारखंड समेत पूरा उत्तर भारत अभी भीषण गर्मी की चपेट में है। पिछले दो-तीन दिनों से राज्य में भीषण गर्मी और लू चल रही है। गर्मी का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। गर्मी के कारण कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई।
शिक्षा विभाग ने झारखंड के स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में वर्ग KG से कक्षा आठ की कक्षाएं सुबह 7ः00 बजे से 11ः30 बजे तक एवं वर्ग 09 से वर्ग 12 तक की कक्षाएँ सुबह 07ः00 बजे से 12ः00 मध्याह्न तक संचालित करने का निदेश दिया गया है।