गिरिडीह

विश्व मलेरिया दिवस पर सिविल सर्जन ने प्रेसवार्ता कर मलेरिया से सुरक्षा और बचाव की जानकारी साझा की

Share This News

हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसी के निमित्त आज सिविल सर्जन सभागार में मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन ने मीडिया ब्रीफिंग के जरिए विश्व मलेरिया दिवस के उद्देश्य, की गई तैयारियां, मलेरिया से सुरक्षा, बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

विश्व मलेरिया दिवस का उद्देश्य जनसमुदाय को मलेरिया से सुरक्षा, बचाव के प्रति जागरूक करना एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका व्यवहार परिर्वतन किया जाना है। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम “Malaria Ends With Us: Reinvest, Reimagine, Relgnite” (मलेरिया का अंत हमारे साथ पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन) इस थीम का उद्देशय मलेरिया के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक तथा तत्काल कार्रवाई के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हमे मलेरिया उन्मूलन के लिए कार्य करना है जिससे ग्राम स्तर पर मलेरिया मुक्त किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व में मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य 2030 तक निर्धारित किया गया है।

इस मलेरिया दिवस में हम संकल्प ले कि मलेरिया समाप्ति के लिए सकारात्मक एवं सशक्त पहल का आरंभ हम करेंगे। मलेरिया धनात्मक रोगी की संख्या में कमी एवं मलेरिया से होनेवाले मुत्यु को रोकने हेतु भारत सरकार के द्वारा डायग्नोस्टिक टुल-वाईभेलेन्ट कीट, पी०एफ० रोगियों के उपचार हेतु कारगर दवा आर०टी०सू० नेट० पैक एवं पी०भी० रोगियों के उपचार हेतु क्लोरोक्वीन एवं प्रईमाक्यून उपलब्ध करवाई गई है। मलेरिया से बचाव एवं सुरक्षा हेतु किटनाशी युक्त मच्छरदानी उपलब्ध करवाई गई है। साथ हीं मच्छरो के बचाव हेतु घरों के अन्दर कीटनाशी छिड़काव भी कराया जाता है। मेलरिया प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी का संमुचित प्रयोग एवं आई०आर०एस० की स्वीकार्यता, घर के आस-पास में साफ-सफाई रखने एवं जल जमाव से बचने तथा सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास मलेरिया जॉच एवं उपचार हेतु निःशुल्क व्यवस्था का लाभउठाने संबंधित जन जागरूकता किया जाना अंत्यंत आवश्यक है। सभी विभागों के समन्वय एवं सामूहिक भागीदारी एवं प्रत्येक व्यक्ति के प्रयास से हीं मलेरिया उन्मूलन कार्य किया जा सकता है। हमारा लक्ष्य मलेरिया परजीवी को नष्ट करना है इस कार्य हेतु सभी मलेरिया रोगियों का प्रबंधन, कीटनाशीयुक्त मच्छरदानी की उपयोगिता निगरानी कार्य एवं जॉच तथा उपचार ग्राम स्तर पर सुनिश्चित किया जाना है। मलेरिया उन्मूलन कार्य में जन भागीदारी बने, अपने प्रयास से मलेरिया उन्मूलन हेतु कुशल प्रबंधन में अहम योगदान दें। अपने जिले को मलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प ले एवं भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बनायें। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रखण्ड स्तर पर ग्राम सभा, विद्यालय जगरूकता कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी आयोजित की जा रही है। प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर कार्यशाला एवं मलेरिया समाप्ति हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

● मलेरिया से बचावः-

1. मलेरिया बचाव का उपाय की शुरूआत अपने घर से करनी होगी।

2. सबसे पहले अपने घर एवं घर के आस-पास साफ-सफाई रखना जरूरी है।

3. घर के आस-पास जल जमाव जैसे बारिस का पानी या नाले का पानी जमा न होने दे।

4. घर के अन्दर सप्ताह में एक बार साफ-सफाई करें।

5. जल जमाव होने पर मिट्टी का तेल एवं जला हुआ मोबील का छिड़काव करें।

6. फुल बाजु वाले कपड़े पहने एवं शाम में खिड़की बन्द रखे।

7. जब भी सोयें मच्छरदानी के अन्दर सोयें।

8. पूरे घर के अन्दर कीटनाशी छिड़काव करवायें।

9. बुखार होने पर तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाँच एवं उपचार करवायें।

10. पूर्ण उपचार लें।

11. खाली पेट दवा का सेवन न करें। प्रतिकुल प्रभाव होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें।

12. बच्चें एवं गर्भवती महिला का विशेष ध्यान रखें तथा लक्ष्ण प्रतित होने पर जॉच आवश्य करायें।

Leave a Reply