गिरिडीह

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन, रोटरी गिरिडीह और श्री श्याम सेवा समिति ने संयुक्त रूप से किया फायर सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन

Share This News

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन, रोटरी गिरिडीह और श्री श्याम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक फायर सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाँव में हुए आतंकी हमले और पचंबा में हुई दुर्घटना में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। यह कार्यशाला लोगों में आग के प्रति जागरूकता फैलाने एवं आपातकालीन स्थिति में सतर्कता बरतने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में डीएफओ राजीव रंजन ने अग्निकांड की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग कितने प्रकार की होती है और किस प्रकार से हम उचित उपाय अपनाकर आग से निजात पा सकते हैं।

मौके पर जीडीसीसी अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष एस.पी. बगरिया, पवन चुरिवाला, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चुरिवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष सोनाली टारवे तथा सचिव राखी झुनझुनवाला, पीडीसी पूनम सहाय, प्रदीप डालमिया, नरेंद्र सिंह, स्मृति आनंद, लखी गौरिसरिया सहित दोनों क्लबों के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply