गिरिडीह

स्कॉलर बीएड कॉलेज ने जल संरक्षण को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों के बीच किया पाठ सामग्रियों का वितरण

Share This News

गिरिडीह के बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज, गिरिडीह द्वारा एनएसएस बैनर तले जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
यह कार्यक्रम प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला के मार्ग दर्शन में किया गया।
सर्वप्रथम महाविधालय में जल संरक्षण पर शपथ दिलायी गयी। मौके पर प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं को जल संगरक्छन के लिए प्रेरित व जागरूक करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन के लिए जल अति आवश्यक है।

जल हमारे दैनिक जीवन के साथ-साथ कृषि, अर्थव्यवस्था एवं उधोग को भी प्रभावित करता है।कहीं से भी अनावश्यक पानी की बर्बादी को रोकना है। यह जरूरी है कि सभी जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें।घर के आस-पास गढ्ढे खोद कर बेकार पानी को एकत्र करें और एक-एक पेड़ अवश्य लगाएँ तभी हम जल को संरक्षित कर पृथ्वी को बचा सकेंगे।

प्रशिक्षु छात्रों ने एडोपटेड गाँव में जा कर लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया और यह भी कहा कि गर्मी का समय है आपसभी अपने घर के आस-पास किसी वर्तन में पानी रखें ताकि किसी भी पशु-पक्षी का पानी के बिना मृत्यु न हो। इस जागरूकता के पश्चात प्रशिक्षुओं ने गोद लिए गाँव में छोटे-छोटे बच्चो के बीच कॉपी-पेंसिल का वितरण किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में एन एस एस समन्वयक डॉ सुधाँशु शेखर जमैयार एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ महाविद्यालय के समस्त सहायक व्याख्याताओं ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई। साथ ही सभी शिक्षकेत्तरकर कर्मियों एवं सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Leave a Reply