ठंड के कारण झारखंड में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट में हुई वृद्धि
giridihupdatesComments Off on ठंड के कारण झारखंड में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट में हुई वृद्धि
Share This News
झारखंड में भी करोना संक्रमण बीच में तेजी से फैल रहा था। लेकिन इधर कुछ दिनों से कोरोना का रिकवरी रेट घटा था। जिसके कारण स्कूल आदि खोलने का भी फैसला लिया गया। लेकिन फिर एक बार झारखंड में कोरोना संक्रमण दर में इजाफा देखने को मिल रहा है। 13-20 दिसंबर के बीच राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.15 पर पहुंच गया है। साथ ही झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण रेट के कारण तीसरे स्थान से बढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। इससे पहले 07-13 दिसंबर के बीच राज्य में पॉजिटिविटी रेट मात्र 0.77 दर्ज की गई थी। जो कि बिहार और असम के बाद सबसे कम थी। आशंका जताई जा रही है कि तापमान घटने की वजह और बढ़ते ठंड के कारण कोरोना संक्रमण केस में बढ़ोतरी हो रहा है। अब तक राज्य में कुल 113025 कोरोना मरीज मिल चुके है। हालांकि इसमें से 110307 ठीक भी हुआ है।
राज्य में एक तरफ संक्रमण दर बढ़ रहा है। लेकिन उस अनुपात में जांच नहीं हो रहा है। पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण दर में करीब 0.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, पर टेस्टिंग की संख्या करीब 30 हजार घट गई है। 7-13 दिसंबर के बीच राज्य में 1.59 लाख टेस्ट किए गए। जिसका संक्रमण दर 0.77 था। लेकिन, 13-20 दिसंबर के बीच टेस्टिंग की संख्या घटकर 1.31 लाख ही रह गई है। जबकि इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 1.15 प्रतिशत हो गया है।