गिरिडीह झारखण्ड

अंतरराष्ट्रीय नाट्य काउंसिल द्वारा गिरिडीह में “पछतावा” फिल्म की शुरू हुई शूटिंग, बढ़ रहे नशे की लत पर आधारित है यह फिल्म

Share This News
अंतरराष्ट्रीय नाट्य काउंसिल (ANC) के बैनर तले नशा मुक्ति पर आधारित और जागृति को समर्पित लघु फिल्म “पछतावा” की शूटिंग गिरिडीह जिले में शुरू कर दी गई है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक पार्थ सारथी रॉय, कैमरामैन शाब्दिक सेनगुप्ता, परियोजना पदाधिकारी निशांत भास्कर तथा निर्माता अंतरराष्ट्रीय नाट्य काउंसिल के द्वारा बनाया जा रहा है। यह फिल्म आज के दिन में समाज के युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत पर आधारित है। या फिल्म हमारे जिले के विभिन्न सामाजिक स्थलों को केंद्र में रखते हुए फिल्म का शूटिंग किया जाएगा।
जो हमारे जिले के लिए गौरव की बात होगी। महाराष्ट्र राज्य के पुणे से चलकर आए एन.सी.सी के केंद्रीय महानिदेशक सह फिल्म निर्देशक पार्थसारथी राय ने बताया कि झारखंड में फिल्म उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। यहां की कला, संस्कृति, प्राकृतिक छटा देखने को बनती है। जो हर किसी का मन अपनी और आकर्षित कर लेता है। हम लोगों का यहां फिल्म बनाने का काम मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड के स्थानीय कलाकारों में भी ऊर्जा और कला की अपार संभावनाएं झलकती है। हम लोगों की इस पहल से रोजगार को भी एक नया आयाम मिलेगा। साथ ही पर्यटन को भी बल मिलेगा।
हम लोगों के द्वारा इस कार्यों से फिल्म उद्योग, स्थानीय कलाकारों को और बढ़ावा मिलेगी। साथ ही सरकार से भी इस और सहयोग की मांग किया जाएगा। बताया गया कि यह फिल्म बहुत ही जल्द लोगों के बीच पहुंचेगी। इस “पछतावा” फिल्म में इन लोगों को अलावे शिशेंदू सेनगुप्ता,अविनाश केसरी, प्रीति भास्कर, श्रेयान सेनगुप्ता, शाब्दिक सेनगुप्ता, रोहित मुखर्जी, अभिजीत चटर्जी, शोन हालदार, अर्थ अविनाश, प्रगति केशरी आदि शामिल है।