गिरिडीह झारखण्ड

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का मनाया गया जन्मदिन

Share This News
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ सेवानिवृत्त इंजीनियर व भाजपा नेता विनय कुमार सिंह के शिवपुरी मोहनपुर आवास पर मनाया गया। जिसमें भाजपा के मंत्री, नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सर्वप्रथम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया गया। बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री सरल स्वभाव, मृदुल भाषी, व्यक्तित्व के धनी, सर्वमान्य नेता एवं लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे। वो खुद को भारत माता को सुपुर्द कर दिए। उन्होंने एक एक काम भारत के लोगों, गरीबों, किसानों के लिए किए। बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
जिसमें स्वर्गीय वाजपेयी जी का जनसंघ काल से यहम योगदान रहा। इसलिए उनके कार्य को भाजपा कभी नहीं भुल सकता। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश के नौ करोड़ किसानों को ₹18000 की राशि किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के अन्नदाताओं के खाते में स्थानांतरित करेगें। साथ ही प्रधानमंत्री जी किसानों को संबोधन भी करेंगे। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री सुनीत सिंह, भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता ललन सिन्हा, वासुदेव राम, शैलेंद्र कुमार सिंह, अनुपम वर्णवाल, सत्येंद्र सिंह, आशीष कुमार, कुणाल सिंह, प्रतीक कुमार, शंकर गोप, रामदुलार पांडे, सिद्धार्थ पार्थ, सुमन कुमार सिन्हा, राहुल कुमार, महेश राम आदि उपस्थित थे।