गिरिडीह झारखण्ड

दबंगों द्वारा जमीन कब्जा कर लेने पर गिरिडीह नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा पूरा परिवार

Share This News
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 35 के डांडीडीह निवासी मनोज पासवान सब परिवार नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी खतियानी जमीन पर मांझी दुसाध, सूरज पासवान डांडीडीह निवासी द्वारा उनके जमीन पर जबरन कब्जा करके प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह मेरे पूर्वजों की खतियानी जमीन 1 एकड़ 30 डिसमिल है। जिसका खाता नंबर 12 व प्लॉट नंबर 87 है।
इस जमीन को लेकर उन्होंने पूर्व में भी गिरिडीह अनुमंडल पदाधिकारी को मामला से अवगत कराया था। जिसके बाद उस जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया। धारा लागू होने के बावजूद भी उन दबंगों के द्वारा उस जमीन पर काम शुरू कर दिया। मनोज पासवान कहा कि वह जब उन लोगों को जमीन पर कार्य करने से मना करते है, तो वह गाली गलौज और हथियार लेस लड़ाई करता है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है।