गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही हैं ठगी, गिरिडीह साइबर थाना प्रभारी ने सचेत रहने की कि अपील

Share This News
आजकल फॉर्ड करके ठगी करने का मामला काफी तेजी से देखने को मिल रहा है। इस तरह के ठगी मामले का आप शिकार ना हो इसके लिए सतर्क रहें। साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने एक प्रेस वार्ता कर गिरिडीह के सभी लोगों से अपील की है कि आजकल कोरोना वैक्सीनेसन के नाम पर ठगी की जा रही है। इसलिए आप सचेत रहें। आने वाले दिनों में गिरिडीह में भी इस तरह के फर्जी देखने को मिल सकता है।
उन्होंने बताया कि साईबर लोग लोगों के मोबाइल में ओटीपी भेज कर, व आधार नंबर लेकर लोगों को बहला-फुसलाकर फ्रॉड कर रहे हैं। जिसके बाद आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से अकाउंट के पैसे को उड़ा लेते हैं। इसलिए इस तरह के फर्जीवाडो से सावधान रहें और एक जिम्मेदार नागरिक बने। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के कॉल किन्ही को आता है या इस तरह की बात कोई कहता हैं, तो फौरन फाइबर थाने को इसकी सूचना दें। साथ ही वैक्सीन कैसे लगेगी, किसको पहले लगेगी इन सब चीजों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसलिए झूठ और ठगी के चक्कर में आप ना पड़े।