गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा द्वारा लगातार इस कड़ाके की सीतलहरी में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटने की अभियान चलाई जा रही है। इस सभा के द्वारा रविवार को महेशलुंडी, बराहमोरिया, बजटो और बंदरकुप्पी गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच 500 कंबल का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहू अधिवक्ता ने कहा कि तैलिक साहू सभा इस कड़ाके की सर्दी में सुदूर गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही हैं। यह सभा सदैव जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहती है
जिला महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि साहू समाज मानव सेवा करना ही अपना धर्म समझता है।इसलिए मानव सेवा करके हमारा समाज हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। इधर कंबल पाकर लोग काफ़ी उत्साहित दिखे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार साहू ,अरुण कुमार साहू, कृष्णा साहू ,शुकदेव प्रसाद साहू ,सुबोध कुमार गुप्ता, सुजीत साव उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू और हर गौरी साहू, संगठन सचिव बुधन साव, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा, युवा नेता सुमित रंजन ,बारहमोरिया पंचायत के मुखिया मुन्ना साव, मनोहर साहू, बजटो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन साव सहित कई लोग उपस्थित थे।