गिरिडीह: ग्राहक सेवा केंद्र से पिस्तौल दिखाकर बनाया बंधक, लूटपाट कर हुए फरार
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: ग्राहक सेवा केंद्र से पिस्तौल दिखाकर बनाया बंधक, लूटपाट कर हुए फरार
Share This News
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के पचम्बा हाई स्कूल के समीप संचालित ग्राहक सेवा केंद्र में शुक्रवार दोपहर तीन बाइक सवार अपराधी सेवा केंद्र संचालक को लूट कर फरार हो गए। लूट की यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अपराधियों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया। उस वक्त पचम्बा-जमुआ रोड में रोज की तरह आवागमन चालू था। यही नहीं घटनास्थल के समीप भीड़भाड़ वाला इलाका है। इसके बाद भी एक बाइक में तीन अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे।
इसमे एक अपराधी पैसे निकालने का बहाना बनाकर अंदर गया और सेवा केंद्र संचालक मो. सोहेल से पैसे निकालने को कहा। इस दौरान सोहेल ने जब बाइक सवार से पूछा कि३ कितने पैसे निकालने है, तो अपराधी ने सेवा केंद्र सचालक को पिस्तौल दिखाकर पैसे देने की बात कही। पिस्तौल देख कर ही सोहेल केंद्र में रखे 20 हजार नगद और 5 हजार के सिक्के निकाल कर अपराधी को दे दिया। इसके बाद तीनों सेवा केंद्र के सामने की गली से होकर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सेवा केंद्र में एक ओर ग्राहक भी मौजूद था।
इस बीच सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। सोहेल ने पुलिस को बताया कि तीनों अपराधी मास्क पहने था। किसी को वो पहचान नही पाया। सेवा केंद्र सचालक मधुपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। हर रोज मधुपुर से पचम्बा केंद्र संचालन के लिए आता है।