गिरिडीह झारखण्ड

विधानसभा पंचायती राज समिति की टीम ने की समीक्षात्मक बैठक, गिरिडीह में विकास योजनाओं को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

Share This News
विधानसभा पंचायती राज्य समिति की एक टीम आज गिरिडीह पहुंची। नए परिसदन भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आए टीमों ने एक समीक्षात्मक बैठक की।इस टीम में सभापति डॉ सरफराज अहमद सदस्य अमित कुमार मंडल आदि लोग मौजूद थे। इस दौरान गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा के अलावे तमाम विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में बारी-बारी से विभाग वार विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बताया गया कि कोरोना काल में तमाम तरह की विकास योजनाओं में रुकावट पैदा हो गई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे योजनाओं में गति आ रही है। बताया गया कि पंचायती राज की 14वीं और 15वीं राशि से रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में खासकर पेयजल आपूर्ति को गर्मी आने से पहले दुरुस्त कर लेने का निर्देश समिति की ओर से जारी किया गया। मौके पर अन्य कई योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।