कृषि कानून के विरोध में एनएसयूआई ने गिरिडीह में निकाला मशाल जुलूस
giridihupdatesComments Off on कृषि कानून के विरोध में एनएसयूआई ने गिरिडीह में निकाला मशाल जुलूस
Share This News
एनएसयूआई गिरिडीह के द्वारा झंडा मैदान से टावर चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी के नेतृत्व में निकाला गया। बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा लाया गया तीन कृषि कानून के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया है। वहीं मशाल जुलूस में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा एवं कांग्रेस के नेता सतीश केडिया के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अंसारी ने बताया कि आने वाले समय में अगर केंद्र सरकार कृषि कानून में संशोधन नहीं करती है और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून नहीं बनाती है, तो गिरिडीह जिला से रांची तक छात्र भी किसान आंदोलन में भाग लेंगे। मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने बताया यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है किसानों की जान कि नहीं पूंजी पतियों के धन की चिंता है। वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सतीश केडिया ने कहा कि लगभग डेढ़ माह से ज्यादा हो चुका है किसान इस बारिश में ठंडे में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे हैं।
लगभग 50 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री एक पूंजीपति के पोते को देखने जा सकते हैं। लेकिन किसानों से बात नहीं कर सकते यह शर्मनाक है। यह देश की दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ने जैसा है और कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह तैयार है। इस मशाल जुलूस में उपाध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष विनीत भास्कर, जिला सचिव नितेश यादव, अमानुल्लाह रब, यशराज, सुजीत मंडल, वाजिद, अनूप मंडल, अमन यादव कैश नज़री, सत्यजीत मंडल, मुकेश सिंह, सागर वर्णवाल, सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद थे।