गिरिडीह झारखण्ड

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी संख्या में बरामद किया नकली शराब, एक गिरफ्तार

Share This News
गिरिडीह के डुमरी थाना अंतर्गत जरिडीह पंचायत के कर्माबहियार में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी कर शराब बरामद किया गया। साथी ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि रहमत अंसारी और मुंशी मरांडी द्वारा नकली शराब को बनाकर बेचने का काम करता था। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में और तरह-तरह के अवैध शराब को जप्त किया गया।
छापेमारी टीम के अधिकारी ने बताया कि स्प्रिट और शराब मिलाकर नकली शराब बनाकर बेचने का भी काम इनलोगो के द्वारा किया जाता था। इस दौरान नकली शराब तैयार करने का कई सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि इन दो गृहस्वामी के अलावे अन्य लोग की भी इसमें संलिप्तता की जानकारी मिली है। जिसको पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग की ओर से मो. गुफरान आलम, दाले उराव, निजाम खान व अन्य टीम के लोग उपस्थित थे।