गिरिडीह झारखण्ड

हुट्टी बाजार स्थित आज 3 दुकानों की हुई नीलामी, नगर निगम में हुआ नीलामी कार्यक्रम

Share This News
हुट्टी बाजार स्थित नवनिर्मित दुकानों की नीलामी को लेकर सोमवार को नगर निगम के सभागार में बोली लगाई गई।इस नीलामी की अध्यक्षता अर्बन प्लानर मंजूर आलम कर रहे थे। मौके पर सिटी मैनेजर विशाल सुमन, सहायक अभियंता नरेश कुमार, कनीय अभियंता विमल सोरेन व कर्मचारी शंभू सिंह उपस्तिथ थे।
बताया गया कि कुल 6 दुकानों के लिए निगम को आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 2 लाख रुपए अग्रिम व 1600 रुपए प्रति माह रेंट तय किया गया था। हालांकि नीलामी के दौरान कुछ शर्तों में संशोधन की मांग करते हुए 3 आवेदक नीलामी से बाहर हो गए। बचे तीन लोगों ने एक एक दुकान का आवंटन प्राप्त किया। गौरतलब है कि हुट्टी बाजार में कुल 50 नए दुकान बनाए गए हैं। जिनमे से 28 दुकानों की बंदोबस्ती पूर्व में कराई जा चुकी है। जिसके बाद 22 दुकान बचे हुए थे जिनमें से आज तीन की बंदोबस्ती संपन्न हुई।