चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचने से मरीजों को हुई परेशानी, बिना इलाज के घर लौटे मरीज
Giridih UpdatesComments Off on चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचने से मरीजों को हुई परेशानी, बिना इलाज के घर लौटे मरीज
Share This News
गिरिडीह के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र में एक बार फिर मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दरअसल चिकित्सक के नहीं रहने से मंगलवार को मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। आज सुबह 11 से ही यहां मरीजों का तांता लगा रहा। परंतु दोपहर एक बजे तक कोई भी चिकित्सक मरीजों को देखने अस्पताल नही पहुँचे।
यहां कई ऐसे मरीज भी पहुंचे जिन्हें बहुत ही इमरजेंसी इलाज की जरूरत थी। लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण काफी इंतजार करने के बाद परेशान मरीज अपने अपने घर वापस चले गए। पचंबा निवासी मरीज के संबंधी ने बताया कि हम लोग लगभग 10 बजे से ही इलाज के लिए यहां पहुंचे हैं लेकिन 1 बजे तक कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचे। डॉक्टर के बारे में पूछने पर उन्हें सदर अस्पताल जाने के लिए भी कहा गया। काफी इंतजार के बाद मरीज घर वापस लौट गए।