गिरिडीह झारखण्ड

पुलिस को देख भागने लगा शराब तस्कर, बोरे से ढककर बिहार ले जा रहा था 42 पेटी अवैध शराब, बेंगाबाद पुलिस ने दबोचा

Share This News
गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने भारी मात्रा में बिहार ले जा रहे अवैध शराब को बरामद किया है। इसकी जानकारी बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को बेंगाबाद थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा एक बोलेरो पिकअप में अवैध विदेशी शराब बिहार ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस के द्वारा महुआर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी समय गिरिडीह की और से एक सफ़ेद पिकअप बोलेरो JH 10BZ-6585 आ रही थी।
पुलिस चेकिंग को देखते ही गाड़ी चालक रामजीत यादव कुछ दूरी पहले ही वाहन खड़ा कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस द्वारा भाग रहे चालक को पकड़ा गया। पिकअप में पुलिस द्वारा 42 कार्टून अवैध शराब बरामद किया गया। शराब को बोरा से ढक कर ले जाया जा रहा था। शराब बरामद करने के बाद पुलिस पिकअप समेत शराब को बेंगाबाद थाना ले आई। साथ ही गिरफ्तार चालक को भी थाना लाया गया। इस कांड में गाड़ी मालिक के अलावे रुपेश मंडल, चंद्रु, दीपक साव, विक्की साव आदि की संलिप्ता बताया जा रहा है। श्री ओझा ने बताया कि जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य तस्करों का पर्दाफाश किया जाएगा।