गिरिडीह झारखण्ड

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने को लेकर गिरिडीह डीसी ने किया नैपकिन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन

Share This News
महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार की और से संचालित किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को रोजगार से जोड़ उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। इसी कड़ी में गुरुवार को गिरिडीह के गांडेय प्रखंड में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत सैनिटरी नैपकिन उत्पादन केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद डीसी ने उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मीडिया बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष केंद्रीय सहायता मद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गांडेय प्रखंड में सैनिटरी नैपकिन उत्पादन केंद्र का अधिष्ठापन किया गया। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को हुनरमंद के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विभिन्न रोजगार से जोड़ उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकें। साथ ही साथ उनकी आय स्रोत को बढ़ाया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि सैनिटरी नैपकिन उत्पादन केंद्र में ग्रामीण महिलाएं अब स्वयं नैपकिन बनाएंगी। उनके द्वारा बनाए गए नैपकिन को जिलेभर के बाजारों में उचित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आर्थिक लाभ भी मिलेगा। जिसको लेकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नेपकिन बनाने हेतु एयर कंप्रेशर मशीन, स्टेलाइजर बॉक्स, बेंच मशीन, बेइंग कट्स व नैपकिन मशीन समेत अन्य मशीनी उपकरण शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्टोरेज रूम, पैकेजिंग रूम व अन्य का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावे आईएएस प्रशिक्षु सह गांडेय अंचलाधिकारी सैयद रियाज़ अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी,आकांक्षी जिला सलाहकार, डीपीएम, JSLPS, बीपीएम, JSLPS व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।