गिरिडीह झारखण्ड

रोट्रेक्ट ग्रेटर युवा के सदस्यों ने वैलेंटाइन के बजाय मनाया रोटी डे, जरूरतमंदों को परोसी भोजन की थाली

Share This News

गिरिडीह: एक तरफ जहां वेलेंटाइन के खुमार में डूबा था, वहीँ दूसरी तरफ पाश्चात्य संस्कृति से इतर रोट्रेक्ट ग्रेटर के युवा रोटी डे मना रहे थे। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर युवा के द्वारा रविवार को गरीबों, जरूरतमंदों व वृद्धों के लिए भोजन की थाली की व्यवस्था की गयी। क्लब के द्वारा प्यार बांटते चलो के सहयोग से रोटरी क्लब के समक्ष गरीबों व जरुरतमंदों को भोजन कराया गया।

वहीँ बस पड़ाव रोड स्थित ओल्ड ऐज होम में वृद्धों को भोजन कराया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अभिनय कुमार ने बताया कि रोटी डे के मौके पर क्लब की ओर से प्यार बांटते चलो के सौजन्य से रोटरी क्लब के समक्ष और वृद्धाश्रम में लोगों को भोजन कराया गया। सचिव अविनाश लहरी ने बताया कि उन लोगों ने वैलेंटाइन डे को रोटी डे के तौर पर मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के पूर्व अध्यक्ष निशांत गुप्ता, शिवनंदन कुमार, अभिषेक साव, अजय कुमार, आकाश आज़ाद, प्रियंका शक्ति, राहुल व रोटरी ग्रेटर के विकास सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा।