गिरिडीह: उपमुखिया के 20 वर्षीय बेटे का हुआ अपहरण, 15 लाख की मांगी गई फिरौती
Giridih UpdatesComments Off on गिरिडीह: उपमुखिया के 20 वर्षीय बेटे का हुआ अपहरण, 15 लाख की मांगी गई फिरौती
Share This News
गिरिडीह जिला के ताराटांड थाना क्षेत्र के कुण्डलवादाहा के उपमुखिया के 20 वर्षीय बेटे नईमउल्लाह को तीन अपहरणकर्ताओं ने बुधवार की देर शाम को अपहरण कर लिया है। जिसके बाद अपहर्ताओं ने युवक के पिता अनवरुल को टेलीफोन के माध्यम से 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की है।
नईमउल्लाह के पिता गांडेय प्रखंड के कुण्डलवाहादा पंचायत के उपमुखिया हैं। घटना के दुसरे दिन गुरुवार को एसपी अमित रेणु पीड़ित परिजनों से मिलने उपमुखिया अनावरुल के घर पहुंचे और घटना की डिटेल से जानकारी ली।
जब एसपी उपमुखिया से घटना की जानकारी ले रहे थे इसी बीच अचानक अपहरणकर्ता ने नईमउल्लाह के पिता को फोन कर बेटे को मुक्त करने के नाम पर 15 लाख की फिरौती की फिर से मांग की। जानकारी के अनुसार नईमउल्लाह के पिता को जिस नंबर से कॉल कर फिरौती मांगी गयी, उसी नंबर के आधार पर अब पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को नईमउल्लाह को उसके एक दोस्त एकराम ने फोन कर बुलाया था। एकराम का फोन आने पर नईमउल्लाह अपने भाई की बाइक से कुण्डलवादाहा से करीब आधा किमी दूर एक स्कूल के पास पहुंचा। जहां एकराम पहले से वहां मौजूद था। इसी स्कूल के समीप से नईमउल्लाह का अपहरण कर लिया गया।
इस दौरान देर रात नौ बजे तक जब नईमउल्लाह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबिन शुरू कर दिया। खोजबीन के बाद ताराटांड़ थाना क्षेत्र को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नईमउल्लाह को तलाशना शुरू किया और उसके दोस्त एकराम से भी पूछताछ की। पूछताछ में ही एकराम ने बताया है कि एक बाइक पर तीन लोग आएं और नईमउल्लाह को उसकी बाइक के साथ ले गये।