गिरिडीह झारखण्ड

माले के नेतृत्व में कोलवरी क्षेत्र के कोयला मजदूरों को एकत्रित कर सरकारी सुविधा को लेकर लड़ी जाएगी लड़ाई

Share This News
गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परातडीह मैदान में शनिवार को भाकपा माले की ओर से बैठक की गई। जिसमें मजदूरों को संगठित करने की बात कहीं गई। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी राजेश सिंहा, निशांत भास्कर मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अगुवाई मो. कलाम,मो. ताज़,मो. सिराज,मो. मुन्ना,मो. शुभान,मो. सलाउद्दीन,मो. शमशेर आदि कर रहे थे। बैठक के दौरान माले नेता श्री सिन्हा ने बताया कि आए दिन साइकिल वाले कोयला मजदूरों को दो तरफा तंग किया जा रहा है।
रोज कमाने के लिए जान जोखिम में डालकर कोयला मजदूरों को काम करना पड़ता है। बताया गया कि इस क्षेत्र में घर है, पर जमीन वही है। सीसीएल क्षेत्र के मजदूरों से वोट के समय नेता और पार्टी वोट मांगती है और वादा करती है कि सभी विकास के काम किए जाएंगे। सरकार बदल गई लेकिन अभी तक एक भी विकास के काम इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचा है। जो कि दुखद है। अभी भी इन क्षेत्रों का हाल बुरा का बुरा बना हुआ है। भाकपा हमेशा ऐसे लोग के साथ खड़ी है। इस दौरान श्री सिन्हा ने बताया कि जल्द ही सभी मोहल्ले में बैठकर लोगों को संगठित किया जाएगा और बेसिक व सरकारी सुविधा के लिए आंदोलन किया जाएगा।