गिरिडीह झारखण्ड

श्री राम मंदिर निर्माण में निधि संग्रह हेतु 27 फ़रवरी को गिरिडीह के 10 स्थानों पर लगाया जाएगा अंतिम धन संग्रह स्टाल

Share This News

अयोध्या में जोरो शोरो से बन रहे राम लला के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की और से पूरे भारत वर्ष में 15 फरवरी से 27 फरवरी तक महा जनसंपर्क अभियान एवं निधि संग्रह का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गिरिडीह जिले में भी युवा और बुद्धजीवियों के द्वारा घर-घर तक पहुंचकर धन संग्रह करने का प्रयास किया गया।

यदि इस प्रयास के बावजूद अगर कोई राम भक्त किसी कारणवश धन देने के लिए छूट गए है, तो उनके लिए एक अंतिम समय 27 फरवरी को 7 बजे सुबह से 8 बजे रात्रि तक शहर के बजरंगबली मंदिर बड़ा चौक, शिवपार्वती हनुमान मंदिर अम्बेडकर चौक, संकटमोचन मंदिर हटिया मोड़, विश्वनाथ मंदिर बरगंडा, हनुमान मंदिर वरांचल कॉलेज हरसिंगरायडीह, श्रीराम मंदिर भंडारीडीह, दुर्गा माता मंदिर बोडो, पचंबा दुर्गा स्थान मंदिर, हनुमान मंदिर बड़ा चौक पचंबा, बजरंग चौक मकतपुर मंदिरों में स्टाल लगाया जाएगा। जहां पहुंचकर बचे हुए राम भक्त अपना राशि समर्पित कर सकते हैं।