कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष समीर राज चौधरी ने लगातार देश में पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बढ़ते दामों के विरोध में और जनता के हित में किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेलों का दाम 2014 के मुकाबले आधा है, तो फिर किस परिस्थिति में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।
इस मूल्य वृद्धि के कारण ना सिर्फ वाहन मालिकों को बल्कि आम जनता को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब लोगों के पास कोरोना काल की वजह से पैसों की कमी आई है, ऐसे समय में मोदी सरकार लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अभी भी लोगों को नींद से जगने की दरकार है, अन्यथा उन्हें अपना घर और जमीन तक बेचना पड़ सकता है।