गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: कल मनाया जाएगा झामुमो का 48वां स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि के रूप में दिशोम गुरु शिबू सोरेन होंगे शामिल

Share This News

गिरिडीह के झंडा मैदान में होने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48 वें स्थापना दिवस को लेकर लगभग सारी तैयारीया पूरी कर ली गई है। इसी को लेकर बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह पार्टी के अन्य सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ झंडा मैदान पहुँचे। यहां पहुंचकर हो रहे तैयारियों का एक-एक कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो सह दिमोश गुरु शिबू सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी उपस्थित होंगे।

इसके अलावे सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद समेत झामुमो के कई विधायक, नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में मास्क और सेनीटाइजर उपलब्ध होंगे। साथ ही सभी के लिए प्रोग्राम के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। बताया गया कि कार्यक्रम दोपहर से देर रात 8 बजे तक चलेगा। जायजा लेने पहुंचे जिला अध्यक्ष के साथ झामुमो के शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, रॉकी सिंह, राकेश कुमार, अमर सिंह आदि उपस्थित थे।