नागरिक विकास मंच की बैठक मंच के जिला कार्यालय शहर के बेड़ा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता नागरिक विकाश मंच के अध्यक्ष गोविंद सिंह कर रहे थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह एवं धरणीधर कुमार कर रहे थे। बैठक में कहा गया कि नागरिक विकास मंच का गठन सामाजिक सौहार्द बनाएं रखने हेतु शहर के अंदर, पानी, बिजली की समस्याओं की निदान सहित स्वास्थ्य विभाग में जनता को हो रही कठिनाइयों को दूर करना एवं उसके साथ गरीबों गुरुओं को समय-समय पर आपसी सहयोग कर उन्हें मदद दिलाना है।
उक्त बातों के अलावा नागरिक विकास मंच ने गिरिडीह नगर के जीवन रेखा कही जाने वाली उसरी नदी के खत्म हो रहे अस्तित्व को बचाने एवं उसके विकास के लिए 24 मार्च 2018 से 5 सूत्री मांग को उठाया था। जिसमें शहर के विभिन्न नालो से जा रहे गंदे पानी को नदी के ऊपरी भाग में सौकपीट बनाकर या वाटर ट्रीटमेंट के माध्यम से रोकना, नदी में निर्मित पुल के नीव की कटाव को देखते हुए पूल के आसपास नियम अनुकूल बालू उठाव पर रोक लगाना, शहर के जल स्तर को बरकरार रखने के लिए नगर निगम क्षेत्र में पांच जल छाजन का निर्माण, नदी के दोनों तट पर ऊपरी भाग में आवश्यकता अनुसार पार्क का निर्माण, नदी के हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए नदी को सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त बनाने सहित विद्युत, शवदाह गिरी का निर्माण को लेकर नागरिक विकास मंच द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन अवधि को छोड़कर हमेशा उक्त मामले के प्रति नगर निगम जिला प्रशासन और सरकार को अवगत कराया गया है।
लेकिन सकारात्मक पहल नहीं करने के कारण उक्त समस्याओं का निदान अभी तक नहीं हो पाया है। बैठक में कहा गया कि उक्त मांगों को लेकर पुनः बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में नगर निगम जिला प्रशासन एवं नगर विभाग रांची को अवगत कराते हुए इसके निदान की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया जाएगा। क्योंकि मंच इन समस्याओं के निदान हेतु कृत संकल्पित हैं। बैठक में इन लोगों के अलावे उपाध्यक्ष ललन सिन्हा, मोनू पांडे, विनोद सिंह ,संयुक्त सचिव डॉ शशि भूषण प्रसाद ,लालमोहन तिवारी, उदय सिन्हा ,विमला देवी ,कोषा अध्यक्ष सुमन कुमार सिन्हा, प्रवक्ता धरणीधर प्रसाद ,सह कोषाध्यक्ष शंकर गोप, बांसदेवराम ,योगेश माहाथा, राजवंशसिंह ,बृजनंदन प्रसाद ,राहुल तांती, मंच के युवा अध्यक्ष राहुल राज प्रमोद मिश्रा, आसमा खातून, दिनेश वर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।