उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने लिया कोविड का दूसरा डोज, कहा पूर्ण रुप से सुरक्षित है टीका
giridihupdatesComments Off on उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने लिया कोविड का दूसरा डोज, कहा पूर्ण रुप से सुरक्षित है टीका
Share This News
कोविड-19 वैक्सिनेशन की प्रक्रिया पूरे जिले में सुचारू रूप संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पचंबा स्थित कल्याणडीह टीकाकरण स्थल पर गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिंहा समेत जिले के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी ने कोविड-19 मानकों अनुपालन करते हुए वैक्सिन का दूसरा डोज लेने पहुंचे।
उपायुक्त के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने पूर्व में किए सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन किया। तत्पश्चात उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया। इसके बाद सभी ने 30 मिनट का समय ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सिन दिया जा रहा है। यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी को वैक्सिन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे परिजन तथा पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने निर्धारित समय पर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लेना सुनिश्चित करें। ताकि गिरिडीह जिले में कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सकें।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए सेशन साइट पर जाकर टीका अवश्य लगवाएं। करें। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी सेशन साइट पर प्रतिदिन 100 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। पूरे चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण संचालित किया जा रहा है ताकि शत-प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मी व अन्य उपस्थित थे।