गिरिडीह झारखण्ड

प्रखण्ड जलसहिया संघ की संपन्न हुई बैठक, झारखंड सरकार द्वारा किए गए वादों को दिलाया गया याद

Share This News
जमुआ प्रखंड कार्यालय के लीची बागान में सोमवार को प्रखंड जलसहिया संघ की एक बैठक संपन्न हुई। प्रखंड जलसहिया संघ के अध्यक्ष सह जिला सचेतक विक्रम कुमार गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जो चुनाव के पहले वादा किया थे, उस वादे को पूरा करने से मुकर रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के जल सहिया का अठारह माह से मानदेय बकाया था। जिसके बाद प्रखंड स्तर से राज्य स्तर तक व्यापक तौर से आंदोलन करने के बावजूद किन्ही किन्ही के खाते में दो महीने का मानदेय आनन फानन में दिया गया।
प्रखंड जल सहिया कोषाध्यक्ष सह जिला संयुक्त मंत्री गुड़िया देवी ने उपस्थित जलसहिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल से लेकर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तक सभी जलसहिया ईमानदारी पुर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए काम किया। लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि किसी भी जलसहिया को नही दिया गया। नवडीहा संकुल अध्यक्ष बबिता देवी ने उपस्थित जलसहिया को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार हमलोगों की मांगे पूरी नही करेगी तो उग्र आंदोलन जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जाएगा। मौके पर रीता कुमारी,रूबी कुमारी,नूरजहां खातून,हेमंती देवी,मधु कुमारी,गीता कुमारी,रूपमणि कुमारी,शहनवाज खातून,रेणु कुमारी,शांति कुमारी,उषा देवी,ललिता देवी,सुषमा देवी,सोनिया देवी,जुलेखा प्रवीण आदि कई जलसहिया मौजूद थी ।