गिरिडीह झारखण्ड

बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते गिरिडीह स्वास्थ विभाग हुआ अलर्ट, बढ़ाई गई जांच की संख्या

Share This News
भारत के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप काफ़ी तेजी से बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर गिरिडीह स्वास्थ विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसी को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल ने बताया कि इन दिनों अन्य राज्यों में कोरोना का पोजिटिव केस बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में झारखंड के बोकारो ज़िले में कोरोना के 8 मरीज़ पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सदर अस्पताल गिरिडीह ने भी पूरी तरह से कमर कस लिया है।
डॉक्टर सान्याल ने कहा कि सदर अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग की संख्या प्रत्येक दिन 1000 कर दी गई। साथ ही ट्रुनेट से भी 250 से 300 मरीजों की जांच की जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सदर अस्पताल परिसर में 16 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। बताया गया कि फिलहाल अभी तक ज़िले में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। लेकिन अगर कोई मरीज संक्रमित पाया जाएगा तो उसे घर के बदले अस्पताल में ही आइसोलेट किया जाएगा। जिसकी तैयारी सदर अस्पताल द्वारा कर लिया गया है। वही सिविल सर्जन ने लोगों को जागरूक करते हुए अपील किया कि मास्क का प्रयोग, सेनीटाइजर, और दूरी मेंटेन करते हुए इस महामारी से बचें। साथ ही सीएस ने सभी वरिष्ठ नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की है।