बीते कुछ दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी 35 वर्षीय शंकर ठाकुर का शव बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बनगांवा नदी घाट से बरामद किया गया था। इसके बाद पुलिस की ओर से त्वरित घटना की छानबीन करते हुए घटना में संलिप्त चार अपराध कर्मियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी सूचना गिरिडीह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पटेल नगर स्थित सैलून संचालक शंकर ठाकुर 15 मार्च को अपनी दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकला हुआ था।
परंतु शंकर घर नहीं पहुंचने के बाद इस संबंध में उसके भाई जितन ठाकुर द्वारा मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। रात्रि में पुलिस द्वारा शंकर ठाकुर की खोजबीन की गई। अगले सुबह शंकर का शव श्मशान घाट के किनारे से बरामद किया गया। जिसके बाद मृतक के भाई के लिखित सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विनय राम के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी में संजय कोल, फूलचंद कोल, नारायण कोल, रामदेव कोल शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी शनिवार की रात बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ गांव से किया गया। श्री सिंह ने बताया कि घटना को लेकर चारों अपराध कर्मियों से पूछताछ के दौरान पुरानी रंजिश बताई गई। पुलिस ने अपराधियों के अलावे हत्या में प्रयुक्त किए गए तेज धारदार लोहे के दावे भी बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में चार लोगों के अलावे अन्य लोगों की भी संलिप्तता की सूचना प्रकाश में आई है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान जारी है।