गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के बीच बांटी पिचकारी व मिठाई, बच्चे दिखें उत्साहित

Share This News

अक्सर होली का त्यौहार बच्चों के साथ मनाने में एक अलग मजा आता है। इसी को लेकर होली पर्व के शुभ अवसर पर रोटरी गिरिडीह द्वारा रविवार को दिघरियकला गांव के बच्चों के बीच रंग, पिचकारी और मिठाई का वितरण किया गया। बताया गया कि हर साल रोटरी का यह प्रयास रहता है कि कोई भी त्यौहार हो उस त्यौहार में समाज के अंतिम पायदान पर जो खड़े हैं उन्हें भी खुशियां मनाने का भरपूर आनंद मिले। इसी को लेकर हर साल की तरह इस वर्ष भी रोटरी ने एक गांव को चुनकर वहां के बच्चों के बीच खुशियां बांटी। इस सराहनीय प्रयास के बाद आदिवासी क्षेत्र में बच्चों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी।

पिचकारी और मिठाई पाकर बच्चे काफ़ी उत्साहित दिखे। इस कार्य में रोटरी अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला , राजेन्द्र बगड़िया, शम्भू जैन, प्रदीप डालमिया, बिजय सिंह, संतोष अग्रवाल, विकास बसैवाला, संतोष गोयनका,अमित अग्रवाल जाति का सराहनीय योगदान रहा।