गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: गांधी स्टील प्लांट के मालिक व प्रबंधक पर लापरवाही की प्राथमिकी दर्ज

Share This News
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांधी स्टील प्लांट में बीते 31 मार्च को ब्लास्ट होने से गंभीर रूप से जख्मी हुए मजदूर गांडेय थाना क्षेत्र के निवासी छेदी प्रसाद यादव के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी जख्मी मजदूर छेदी यादव की पत्नी ममता देवी के आवेदन पर प्लांट के मालिक व प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दर्ज की गई है।
जख्मी मजदूर छेदी यादव गांडेय का रहनेवाला है। फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। छेदी पिछले पांच साल से उक्त प्लांट में काम कर रहा था। काम करने के क्रम में वह बुरी तरह झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे बोकारो रेफर कर दिया गया।