गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह रेड क्रॉस भवन में पतंजलि परिवार की ओर से किया गया यज्ञ हवन

Share This News
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आह्वान पर 16 मार्च से चल रहे योग शिक्षक-प्रशिक्षण के अंतिम दिन मंगलवार को समापन के दिन यज्ञ हवन का आयोजन गिरिडीह के रेड क्रॉसएस भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में गिरिडीह के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ पतंजलि परिवार के लोग ऑफलाइन हवन कर शांति की कामना की। साथ ही गिरिडीह से बाहर के प्रशिक्षु ऑनलाइन जुड़कर अपने अपने घरों में हवन सामग्री से ऑनलाइन हवन किए।आयोजन का मुख्य उद्देश्य के बारे में झारखंड राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय ने बताया कि हवन और यज्ञ पद्धति हमारे भारतीय संस्कृति का देन है।
आदि काल में ऋषि मुनियों के द्वारा हवन करके वातावरण को शुद्ध किया जाता था और हमारे पूर्वजों द्वारा कोई भी शुभ कार्य में हवन किया जाता था। आज की विषम परिस्थिति इसकी काफी आवश्यकता आन पड़ी है। दूषित वायु हमारे शरीर के भीतरी अंगों को प्रभावित कर रहा है इसके लिए हवन काफी लाभप्रद साबित हो रहा है। बताया गया कि कल के संध्या सत्र में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आदरणीय स्वामी यज्ञ देव महाराज ने ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षुओं को इसकी महत्ता समझते हुए बताया कि पतंजलि योगपीठ में रोग उपचार हेतु देव यज्ञ हवन का आयोजन किया जाता है। क्योंकि इस यज्ञ पद्धति में जो भी हवन सामग्री इस्तेमाल होती है वह औषधीय गुणों से परिपूर्ण होता है।
इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के नेतृत्व में हवन कराया गया। राज धनवार में भी भाभा पब्लिक स्कूल परिसर में राज्य कार्यकारणी सदस्य रविंद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में यज्ञ हवन किया गया। मौके पर जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता, महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, संतोष कुमार, रजनीश सहाय, सतीश कुमार, रेड क्रॉस गिरिडीह के योग साधक हेमंत सिन्हा, अजय पाठक, समता देवी ,संगीता गुप्ता ,आशा सिन्हा, सुपर्णा मुखर्जी, प्रमिला सिन्हा, जया सिन्हा, सुनीता बर्णवाल, चंचल भदानी,शालू प्रिया, प्रियंका शक्ति, निवेदिता पौदार ,नेहा गुप्ता, रेखा गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, तरुण गुप्ता, आनंद राणा ,अनुपमा बरनवाल, रिंकी कुमारी ,संजय चौधरी, सोनी कुमारी, श्वेता, भावेश ,अनंता कुमारी आदि सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित थे।