गिरिडीह झारखण्ड

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का किया गया आयोजन

Share This News
कोरोना के दूसरे लहर में दिन प्रतिदिन संक्रमण की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान तेज़ी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशेष ड्राइव चलाकर मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के सीमा वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया गया। उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहता ने जिले के विभिन्न सेशन साइट्स का निरीक्षण कर हो रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस क्रम में उप विकास आयुक्त ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड-19 मानकों में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखा जा रहा है। डीडीसी ने बताया कि गिरिडीह जिला अंतर्गत संचालित सभी टीकाकरण स्थलों में सभी वैक्सिनेशन लेने वाले व्यक्तियों का कोविड-19 का जांच भी किया जा रहा है।