गिरिडीह झारखण्ड

जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, 8 बजते ही गिरिडीह शहरी क्षेत्र की दुकाने हुई बंद

Share This News

कोरोना की दूसरी लहर देश में तेजी से बढ़ रही है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अपने अपने राज्यों में स्थिति को देखते हुए कई एहतियातन के कदम उठा रहे है। इसी कड़ी में झारखंड राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन के साथ हुई बैठक में बढ़ते संक्रमण पर रोक के लिए कई बड़े एहतियातन कदम उठाए गए है। मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को रात 8 बजे तक बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश के बाद गुरुवार को घड़ी में 8 बजते ही सभी दुकान, प्रतिष्ठान और रेस्टोरेंट का स्टर गिरने लगा।

नियमों को कड़ाई से लागू कराने को लेकर गिरिडीह प्रशासन के पदाधिकारी भी अलर्ट दिखे। शहरी क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी अमित रेणु, एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। सभी पदाधिकारियों ने शहर के सड़कों पर पैदल गश्ती करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।