कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए एवं आगामी त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को नगर भवन में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के आला पदाधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन सुनिश्चित कराने व आगामी त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने रामनवमी, रमजान पर्व, ईद त्योहारों के लिए जिलेवासियों को अग्रिम बधाई देते हुए सभी पर्वों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश के आलोक में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज को भी इस महामारी से बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए पर्व मनाने पर जोर दिया। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। ऐसे में हम सभी को मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, सैनिटाइजर का प्रयोग बहुत जरूरी है। साथ ही पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं पुलिस प्रशासन की भरपूर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान बैठक में जिले में चल रहे अवैध पशु तस्करी, अवैध बूचड़खाना, अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री, डीजे असलील गाने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देश दिया कि कोविड-19 से संबंधित किए जा रहे कार्यों एवं उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों का प्रेस मीडिया के सामने सही तरीके से प्रेस ब्रीफिंग करें। साथ ही उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को नियमित रूप से माइकिंग करने का आवश्यक निर्देश दिया।
बताया गया कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किसी भी प्रकार का जुलूस, मेला, अखाड़ा निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को देखते हुए हमें विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। साथ ही कुछ अपेक्षित सुधार करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं वैक्सिनेशन को बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग किया जाय ओर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को टीका लगाया जाय। उपायुक्त के अलावे बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, एलडीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।