दूसरे चरण में लगातार कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं। संक्रमण से आमजनों की समस्याओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक की गई। इस दौरान बैठक में जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ पर गंभीर पूर्वक विचार विमर्श किया गया। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को नियंत्रित करना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु हमें स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाने पर जोर देना होगा। ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की कमी न हो इसको सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के 08 सरकारी एवं 19 निबंधित निजी चिकित्सालयों को जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ टैग किया गया है।
इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट टास्क फ़ोर्स का गठन कर दिया गया है। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना संबंधित विभागों और कर्मियों की पहली जिम्मेवारी है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि नोडल पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी द्वारा सरकारी व निजी अस्पतालों से रियल टाइम बेसिस पर बेड ऑक्युपेंसी की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त करते हुए समेकित प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारी स्टेट हॉस्पिटल बेड मैनेजमैंट को उपलब्ध कराया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए मरीजों की सुविधा का समुचित ख्याल रखें ताकि किसी भी संक्रमित मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे संक्रमित मरीजों को दवा की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बैठक के दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए निर्देश भी जारी किया गया। जानकारी दी गई कि कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।
उपायुक्त के अलावे बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, निदेशक, डीआरडीए, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिडीह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।