सदर अस्पताल स्तिथ ब्लड बैंक के ऊपर निर्मित भवन में निःशुल्क डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन सोमवार को स्थानीय विधायक सुदिव्य सोनू और सिविल सर्जन सिद्धार्थ सान्याल के हाथों विधिवत रूप से करवाया गया।
उद्घाटन मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ राजेश चंद्र आदि भी मौजूद रहे। बताया गया कि वर्तमान में 2 मशीन के साथ यह सुविधा शुरू की गई है, जरूरत के अनुसार स्टाफ और मशीन की संख्या बढ़ाई जाएगी
यह सुविधा झारखण्ड के 16 सरकारी जिला अस्पताल में मिलनी है। जिनमे सदर अस्पताल भी शामिल है।
बताया गया कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड(गरीबी रेखा से नीचे) , 72000 rs प्रति वर्ष से कम आय का प्रमाण पत्र, या आयुष्मान कार्ड है उनका डायलिसिस निशुल्क किया जाएगा।
वहीं जिन रोगियों के पास ये सारी चीजें नहीं है। उनको सरकार द्वारा निर्धारित 1206 रुपये प्रति डायलिसिस भुगतान करना होगा।
बताया गया कि डायलिसिस यूनिट का संचालन संस्था के राज्य प्रतिनिधी अभिमन्यु मिश्रा और यूनिट हेतु नियुक्त चिकित्सक डॉ कमला सिन्हा के देखरेख में, निपुण डायलिसिस टेक्नीशियन विकास कुमार , यूनिट अटेंडेंट मोहम्मद नजत के द्वारा संचालित किया जाएगा।