गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त ने विद्युत अधीक्षण अभियंता, गिरिडीह को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी कोविड केयर अस्पताल/सदर अस्पताल/आईसीयू बेड वाले निजी अस्पताल/ऑक्सीजन प्लांट/सभी निजी कोविड अस्पतालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं इसके रख रखाव हेतु 24×7 नियंत्रण कक्ष अधिष्ठापित करते हुए उक्त कंट्रोल रूम का नंबर का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिले में अवस्थित सदर अस्पताल, सरकारी कोविड केयर सेंटर, निजी अस्पतालों, ऑक्सीजन इकाइयों/सभी कोविड निजी अस्पतालों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर इसे तत्काल निराकरण हेतु 24×7 नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए बिजली कनेक्शन को दुरुस्त करें।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर:- 06532-250842 एवं 06532-356918 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।