गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह सदर अस्पताल में आईसीयू बेड का हुआ शुभारंभ, वर्षों से उठ रही मांग हुई पूरी

Share This News
वर्षों से गिरिडीह जिला में आईसीयू वार्ड शुरू करने के लिए उठ रही मांग आखिरकार आज पूरी हो गई। गिरिडीह सदर अस्पताल में बने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित आईसीयू वार्ड में आज 7 वेंटिलेटर बेड का उद्घाटन गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया। इस दौरान गिरिडीह सिविल सर्जन के साथ आईसीयू के लिए डॉक्टरों टीम, टेक्नीशियन और पारा मेडिकल की टीम भी उपस्थित रही। वहीं मौके पर कई झामुमो नेताओ के साथ शहर के कई गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे।

इस दौरान गिरिडीह विधायक ने कहा कि पारा मेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन की कमी के कारण इसे अब तक चालू नही किया जा सकता था पर अब डॉक्टरों की टीम के अलावा टेक्नीशियन और पारा मेडिकल की टीम मिल जाने के बाद आज इसका शुभारंभ किया गया है। अब गिरिडीह के सदर अस्पताल में आईसीयू में अब वेंटिलेटर बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाने से गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बाहर रेफर नहीं किया जाएगा। अब गिरिडीह में आर्थिक तंगी के कारण कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु होने नहीं दी जाएगी।