गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू

Share This News
गिरिडीह: कोरोना संक्रमण के संभावित तिसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। कोरोना की तिसरी लहर 02 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगा। इसी के निमित्त उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी कोविड केयर अस्पतालों में चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड को आकर्षक एवं खूबसूरत बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कोरोना के तिसरी लहर से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाएं जा रहे हैं। ताकि बच्चों को बेहतर एवं सुगम चिकित्सीय उपचार के साथ घर जैसा माहौल मिल सकें। जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए जा रहे डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मनोरंजन का खासा ध्यान रखा गया है।
बच्चों के खेलने के लिए कैरम बोर्ड, लूडो, मनोरंजक तस्वीरें, पेंटिंग्स, कार्टून्स व अन्य उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि बच्चों का उचित इलाज के साथ साथ उन्हें घर जैसा माहौल मिल सकें। चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के तर्ज पर बनाया जा रहा है। इस वार्ड में दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स, कार्टून्स, मोटिवेशनल थीम्स एवं छोटे छोटे स्लोगन बनाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत किया जा सकें। बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता एवं देखभाल करने वालों हेतु उचित व्यवस्था कराया जा रहा है। ताकि किसी को असुविधा न हो।
चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में 2 से 18 वर्ष के बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जा रहा है। साथ ही 24×7 बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जिससे कि बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में शौचालय, पेयजल की आपूर्ति को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।