गिरिडीह झारखण्ड

गरीब एवं असहायक लोगों को भोजन बाट कर आईआरपीसी संस्था ने एकता और भाईचारा का दिया संदेश

Share This News

आईआरपीसी अध्यक्ष शादाब अहमद एवं कई कार्यकर्ता के नेतृत्व मे IRPC गिरिडीह संस्था द्वारा समय-समय पर गरीब एवं असहायक लोगो को तथा
सामाजिक कार्य को लगातार करते रहती है। इस बार भी Covid19 और स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह को देखते हुए फिर सामाजिक कार्य कर सैकड़ों गरीब एवं असहायक लोगो तक भोजन जैसे राहत सामाग्री को बाटा गया और लोगों ने इससे राहत महसूस की और इसकी खूब सराहना की।

बता दे की इस प्रकार का कार्य संस्था की ओर से लगातार होते आ रही है और भविष्य में भी होती रहे गी, पिछले वर्ष भी गरीबों तक राशन का समान
पहुंचाने का काम किया गया, और गिरिडीह मे जितने भी तैनात पुलिस कर्मी रात दिन लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे उन तक राहत समाग्री को पहुंचाने का काम किया था, एवं ठंड के मौसम मे सड़क किनारे सो रहे गरीब
लोगों तक कंबल बाटा गया, इस प्रकार कई कार्य को किया गया, जिससे समाज में एकता और भाई चारा का संदेश पहुंचे। और अध्यक्ष शादाब अहमद ने कुरआन की आयात भी कही और लोगों को इसपर अमल भी करने को कहा।
उन्होने कहा की पवित्र क़ुरआन में कई जगह पे “तआमे मिसकीन” यानी गरीबों को खाना खिलाने

बारे में बोला गया है जैसे सुरा इंसान 76 आयत 8 और 9 में, एवं उन्होने कहा की पैगंबर मुहम्मद (स.) से एक व्यक्ति ने पूछा की सबसे अच्छा इस्लाम कौनसा है तो पैगंबर मुहम्मद (स.) ने कहा गरीबों को खाना खिलाना (सहीह बुखारी भाग 1, हदीस नंबर 12) और आज फिर गरीबों
तक भोजन बांटने का काम किया गया।
इस कार्य में मुख्य भूमिका निभा रहे आईआरपीसी अध्यक्ष शादाब अहमद, इमरान आलम, गुलाम मुस्तफा, महशरउद्दीन दुफी), हाजी आफताब अहमद, हाजी रिजवान अहमद, वजाहत काजमी, मुजम्मिल काजमी, , आसिफ रज़ा, फैजन इकबाल, शोएब आलम, आदि लोग उपस्थित थे