गिरिडीह जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की उपायुक्त ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की उपायुक्त ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Share This News
गिरिडीह समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक की। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी, खोरी-महुआ द्वारा बलहारा (एस.एच 13 पर), पटना-पिहरा-खेरदा (MRD-113) एवं पटना-गांवा लिंक पथ का निर्माण हेतु आयोजित होने वाली जंगल झाड़ी /वन भूमि का ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति एवं अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत के लिए ग्रामों की सूची अनुसंशा के साथ प्राप्त हुई है।
प्राप्त अनुसंशा के आलोक में जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली, अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निकासी अधिनियम 2006, (2007 का 2) की धारा 1 की उप धारा (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त सभी सड़के निर्माण हेतु वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत अपयोजन वन भूमि/जंगल झाड़ी के लिए FRA Clearance form 1 में user agency को निर्गत करने हेतु सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।