गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त ने गिरिडीह प्रखंड के पंचायतों का दौरा किया, टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का दिया निदेश

Share This News
गिरिडीह जिले में वैक्सिनेशन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त ने गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का दौरा किया तथा पंचायतों में चल रहे टीकाकरण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में प्रगति सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत गादी श्रीरामपुर, जसपुर, पूरनानगर एवं फुलची ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गांव के मुखिया, पंचायत सचिव, जन सेवक व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात कर टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की तथा संबंधित गांव के ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में चल रहे टीकाकरण कार्यों व अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन का पूरा फोकस वैक्सिनेशन पर है, जहाँ जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण का लाभ दिया जाय।
उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा सकें। इस हेतु टीकाकरण केंद्रों पर लाभुकों की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने 45 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को वैक्सिनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि वेक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह एवं भ्रांति पर ध्यान नहीं दें, वैक्सिन आपका सुरक्षा कवच है। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर साथ लेकर जाय व अपना वैक्सिनेशन कराएं। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने हेतु टीका लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, तभी इससे बचा जा सकता है।
निरीक्षण के क्रम में चल रहे टीकाकरण केन्द्र में उपायुक्त ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपनी उपस्थिति में लाभुकों को कोविड-19 का टीका दिलवाया। साथ हीं कोविड टीका को लेकर फैली भ्रांतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को रोकने में टीकाकरण सबसे प्रभावशाली तरीका है। आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सभी भ्रांतियां पूर्ण रूप से अपुष्ट व गलत है। कोविड वैक्सीन हम सभी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है।