गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: संक्रमण के संभावित तीसरे वेब को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू, चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड किया जा रहा

Share This News
गिरिडीह: वर्तमान में झारखंड राज्य सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव उचित प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के संभावित तीसरे वेब को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को शीघ्र गति के साथ सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जा रहा है। संक्रमण के तीसरे वेब से निपटने हेतु जिला प्रशासन लगातार चिकित्सीय सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में लगा हुआ है। ताकि बच्चों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराया जाय। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड को आकर्षक एवं खूबसूरत बनाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के तीसरे वेब से निपटने हेतु पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पर पीएचसी पीरटांड़ में वेंटिलेटर युक्त बेड का चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड तैयार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे वेब की तैयारी को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर यह वार्ड का निर्माण करवाया जा रहा है।
बच्चा वार्ड का निर्माण चाइल्ड फैंडली डेडिकेटड पीडिऐट्रिक वार्ड के तर्ज पर कराया गया है, जिसमें वेंटिलेटर युक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स, कार्टून्स मोटिवेशनल थीम्स एवं छोटे बच्चों के खेलने हेतु उपकरणों की व्यवस्था, मनोरंजक तस्वीरें तथा अन्य आधुनिक तकनीकी की सहायता से इस वार्ड को खूबसूरत एवं आकर्षक बनाया जा रहा है। वार्ड में चिकित्सीय सेवा प्रदान करने हेतु चिकित्सक और सपोर्टिंग पारा मेडिकल स्टॉप को चिन्हित किया गया है। वार्ड को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के तर्ज पर तैयार किया गया है। वार्ड का वातावरण इस प्रकार तैयार किया गया है कि छोटे बच्चों को वहां घर जैसा माहौल प्राप्त हो सके। ताकि बच्चे किसी प्रकार के अकेलापन महसूस नहीं करेंगे। वार्ड की दीवारों पर प्रेरणादायक एवं छोटे-छोटे स्लोगन दर्शाए गए हैं, ताकि उस वार्ड में रहने वाले बच्चों खुश रह सकेंगे तथा उन्हें बीमारी से भी ऐसा प्रतीत हो सकेगा कि वह अपने घर और स्कूल में हैं ना कि अस्पताल में।